अंतराष्ट्रीय छत्तीसगढ़ दिल्ली तकनीकी कश्मीर तमिलनाडु झारखंड पंजाब नागालैंड पश्चिम-बंगाल पाकिस्तान मणिपुर महाराष्ट्र

---Advertisement---

लॉक डाउन में भी दैनिक सामग्रियों के लिए लोग कर रहे एक दूसरे की मदद

Published on: March 26, 2020
---Advertisement---

लॉक डाउन में भी दैनिक सामग्रियों के लिए लोग कर रहे एक दूसरे की मदद

ब्रेकिंग न्यूज /हमारा देश कोरोना वायरस के संक्रमित बीमारी के दुष्प्रभाव से लड रही है हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पुरे भारत देश में 25/3/2020 रात 12 बजे से लेकर 14/4/2020 रात 12 बजे तक 21 दिनों तक गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए भारत देश में लॉकडाउन (कर्फ्यू) लगा दी गई है जिससे लोगों की भीड़ एकजुट ना हो सके, भीड़भाड़ होने की स्थिति में कोरोना बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाऐगी और लोगों के एक दुसरे के संपर्क में आने पर यह वायरस बडने की पुरी संभावना बनी हुई है यह वायरस लोगों के बीच गंभीर बीमारी पैदा कर रही है। इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा की गई लॉकडाउन का समर्थन करते हुए हम सभी देशवासियों को पालन करना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार के आदेशों का पालन करना हम सभी का दाइतव है सभी लोगों को घर पर रहकर ही इस गंभीर बीमारी को दुर करना है इस वायरस के खतरनाक दुष्प्रभाव के मद्देनजर शासन प्रशासन ने ठोस कदम उठाते हुए लॉकडाउन कर भीडभाड जगहों पर पाबंदी लगा दी गई है लेकिन हर व्यक्ति की रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए समय निर्धारित की गई है जो समयसीमा पर अपने रोजमर्रा की वस्तुओं को लिया जा सके। लॉकडाउन के बंद से मेडिकल,अस्पताल, डेलिनिडस, सब्जी दुकान, अन्य दैनिक वस्तुओं को बंद से दुर रखा गया है पर संक्रमित वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए इन दुकानों को लेकर सीमा समय सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित किया गया है। साथ ही कोई भी व्यक्ति बेवह ना घुमे ना इस वायरस को दावत दे। खास बात यह है कि लोगों को दैनिक वस्तुओं के लिए जद्दोजहद ना करनी पडे और अत्यधिक दुर ना जानी पडे इसलिए कुछ मोहल्ले के निवासियों द्वारा दैनिक वस्तुओं जैसे साग भाजी, सब्जी की दुकान लगाकर मदद किया जा रहा है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पडे। छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट टीम ने जाना कि इस संक्रमित वायरस से लड़ने के लिए सभी तैयार होकर लॉकडाउन के आदेश का पालन करते हुए देश के साथ है। छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट द्वारा भी आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी लॉकडाउन निर्देश का पालन करे। दिनेश चंद्र कुमार सिविल रिपोर्टर छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट रायपुर छत्तीसगढ़

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment