स्काउट-गाइड के बच्चों संग अधिकारी कर्मचारियों ने किया श्रमदान

स्वच्छता पखवाडा अभियान 2025 के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने किया एक दिन का श्रमदान

जोन क्र 04 के अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय की अगुवाई संपन्न हुआ स्वच्छता पखवाडा
रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय एवं नगर निगम रायपुर जोन क्रमांक 04 के अध्यक्ष मुरली शर्मा की अगुवाई में शनिवार को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर छ.ग. परिसर में स्काउट-गाइड एवं कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता पखवाडा के तहत परिसर की साफ-सफाई की गई। सबसे पहले मुख्य अतिथि श्री मुरली शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से शुरू हुई स्वच्छता पखवाडा जो लालबहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक देशभर में चलाये जा रहे इस स्वच्छता पखवाडा में एक दिन का श्रमदान कर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

जिला कार्यालय को किया जाएगा सौन्दयीकरण: मुरली शर्मा
इस अवसर पर जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा ने कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी परिसर को सौन्दरर्यीकरण करने की घोषणा की। साथ ही कार्यालय में आने-जाने वाले आमजनों के बैठने के लिए छायादार पेडों के चारों तरफ चबूतरा निर्माण एवं बैठक व्यवस्था हेतु सिंमेटीकरण युक्त कुर्सियां लगावाने की बात कही।
स्काउट-गाइड के बच्चों संग अधिकारियों ने की सफाई:-
स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी परिसर में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चले इस स्वच्छता अभियान में स्काउट-गाइड के नन्हें सिपाहियों के साथ कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने बडे ही उत्साह के साथ परिसर में फैले घास, कटिले झाडियों, पत्ते, व कार्यालय के कमरों में झाडू लगाकर साफ-सफाई की। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री एम. मिंज, सहायक संचालक (सांख्यिकी) श्री अशोक वर्मा, सहायक संचालक श्रीमती तनुजा सिंह, श्रीमती निशा शर्मा, मृत्युजय शुक्ला, मुख्य लिपिक श्री संजय श्रीवास, तरूण साहू, भूपेन्द्र रातडे, दीपक नायडू, मनोज साहू, अरूण जोशी, अमित महिलांगे, आर के देवांगन, पन्ना यादव, हेमंत शुक्ला, नमन साहू, रूपेन्द्र साहू, सियाराम पटेल, जावेद कुरैशी, घनश्याम साहू, राजकुमार सारंग, मनीष कुर्रे, युक्ता गिरी सहित कार्यालय के समस्त स्टॉफ शामिल थे।
एक कदम स्वच्छता की ओर – हिमांशु भारतीय
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने कहा कि स्वच्छता से हम और हमारा समाज सुन्दर होता है। समाज में हर एक व्यक्ति को स्वच्छता की ओर कदम रखते हुए अपने आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए और स्वयं से प्रेरित होकर स्वच्छता अभियान में भागीदारी बनने की अपील करना चाहिए। स्वच्छता पखवाडा के अवसर पर अधिकारी, कर्मचारियों साथ स्काउट-गाइड के बच्चों को जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा द्वारा स्वच्छता अभियान 2025 की शपथ दिलाई गई और सभी ने समाज में स्वच्छता रखने और उसे सुन्दर बनाने का संकल्प भी लिया।