
नेपाल में तख्तापलट के बाद अब संसद को भंग कर दिया है और सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम पीएम होंगी, ये फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब देश के युवा सड़कों पर हैं
काठमांडू: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संसद को भंग कर दिया है. उन्होंने पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त करने का ऐलान किया. शपथग्रहण का कार्यक्रम शुक्रवार रात 9 बजे (8.45 IST) शीतल निवास में होगा. कार्की का शुरुआती कैबिनेट छोटा होगा, जिसमें तीन मंत्री शामिल रहेंगे. नामों पर अंतिम चर्चा अभी जारी है. यह फैसला आसान नहीं था. राष्ट्रपति पौडेल शुरुआत में संसद भंग करने के खिलाफ थे, उन्हें डर था कि यह कदम संविधान को चोट पहुंचाएगा. लेकिन दिनभर चली बैठकों और Gen-Z प्रदर्शनकारियों के दबाव ने समीकरण बदल दिए. युवाओं ने साफ संदेश दिया कि संसद को भंग कर नई शुरुआत ही एकमात्र रास्ता है.