अंतराष्ट्रीय छत्तीसगढ़ दिल्ली तकनीकी कश्मीर तमिलनाडु झारखंड पंजाब नागालैंड पश्चिम-बंगाल पाकिस्तान मणिपुर महाराष्ट्र

---Advertisement---

रायपुर : लॉकडाउन हुआ सख्त, सोशल मीडिया में घूमने का वीडियो अपलोड हुआ तो पुलिस ने गिरफ्तारी की तस्वीर पोस्ट करवाई

Published on: April 27, 2020
---Advertisement---

रायपुर. लॉकडाउन के दौरान घर से निकलकर फेसबुक के लिए वीडियो बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार की सवारी करते हुए पोस्ट फेसबुक पर साझा की। सोमवार को पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की तस्वीर भी युवक से पोस्ट करवाई। दरअसल कलेक्टर ने पहले ही कहा था कि लॉकडाउन में छूट का दुरुपयोग या बिना वजह के लॉकडाउन में घूमने और उसका प्रचार सोशल मीडिया में करने वालों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी। अब इसका सिलसिला शुरू हो गया है। युवक न्यू शांति नगर का रहने वाला है। अभिनय सोनी नाम के इस व्यक्ति के कुछ दिन अब सलाखों के पीछे बीतेंगे।

महंगी कार बीएमडब्लू और आई फोन भी जब्त

26 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे मंदिर हसौद रोड पर स्थित पिंटू ढाबा से फूड पार्सल लेकर लौटते वक्त इसने वीडियो बनाया था। युवक ने फेसबुक पर लिखा कि उसने एक चुनौती भरा काम पूरा किया। यह फोटो तेजी से शेयर हुई और पुलिस की साइबर टीम के पास भी पहुंच गई। अब युवक के खिलाफ मंदिरहसौद थाने में लॉकडाउन के नियमों और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसकी महंगी कार बीएमडब्लू (सीजी 04 1005) और जिस आई फोन से फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट की गई थी उसके भी जब्त कर लिया गया है। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment