केरल में बाढ़ से बर्बादी के बाद आज राहत, रेड अलर्ट खत्म, अब तक 357 की मौत
केरल में बाढ़ से बर्बादी के बाद आज राहत, रेड अलर्ट खत्म, अब तक 357 की मौत
केरल में शनिवार को बाढ़ से 33 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 357 तक पहुंच गई है. बाढ़ पीड़ित 6,80,247 लोग शिविरों में रहने पर मजबूर हैं. हालांकि, आज बारिश से राहत मिलने की संभावना जताई गई है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आने की उम्मीद है. इस बीच केंद्र सरकार से लेकर तमाम राज्य सरकारें तबाही के इस वक्त में केरल की मदद के लिए आगे आई हैं.